आगरा, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जासमई में बुधवार सुबह अपने खेत में काम कर रहे किसान पर एक घमंतू सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ के हमले से किसान की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह गांव जासमई के निवासी 45 वर्षीय अनेकपाल सिंह पुत्र गिरधारी सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। उस समय निराश्रित सांड़ खेत पर घूम रहा था। अनेकपाल सिंह जब खेत में काम कर रहे थे तो अचानक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। सांड़ के हमले में अनेकपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। खेत पर काम कर रहे अन्य लोग भी मौके पर आ गए। परिजनों को सूचना दी गई। परिजन गंभीर रूप से घायल अनेकपाल को उपचार के लिए पटियाली सीएचसी पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ...