सोनभद्र, जुलाई 2 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के घघरा गांव में खेत में काम करने के दौरान गिरने से गंभीर रूप से घायल किसान की मंगलवार की शाम मौत हो गई। किसान के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजवा दिया। घघरा गांव में 34 वर्षीय उदय प्रताप पुत्र रामजीत विगत छह दिनों पहले खेत पर काम कर रहा था कि अचानक वह गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। जानकारी के बाद आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए झारखंड ले गए, जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मंगलवार को परिजन घर ले आए और पैसा व्यवस्था में लगे थे। इसी बीच मंगलवार की शाम किसान ने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता रामजीत ने थाने में तहरीर देकर घटना की सूचना दी। उपनिरीक्षक राम औतार ने तहरीर पर शव ...