संभल, मई 10 -- खेत पर काम कर रहा किसान विद्युत मोटर तार से करंट की चपेट में आ गया। इससे वह घायल हो गया। आनन-फानन किसान को उपचार के लिए सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी अस्तपाल पहुंच गए जिनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर की मढैय्या निवासी वीरेश ने बताया कि उसके 45 वर्षीय चाचा लाखन सिंह पुत्र भूप सिंह शुक्रवार की सुबह अपने खेत पर काम कर रहे थे। काम करने के बाद वह पशुओं के लिए चारा लेकर आ रहे थे। इसी दौरान उनके ही खेत में लगे नलकूप से जा रहा बिजली का तार अचानक से टूटकर उनके ऊपर गिर गया। इससे वह विद्युत करंट की चपेट में आ गए और हादसा हो गया। प्रभारी निरीक्षक ...