कोडरमा, जून 27 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पूतोडिह सतघरवा गांव में एक 15 वर्षीय किशोर सर्पदंश का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रिंस कुमार, पिता मनोज प्रसाद यादव, अपने परिजनों के साथ खेत में कार्य कर रहा था, तभी अचानक उसे एक विषैले सांप ने डंस लिया। घटना के बाद परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए किशोर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। समय पर इलाज मिलने के कारण अब किशोर की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि खेतों में काम करते समय सतर्क रहें और सर्पदंश की स्थिति में देरी न करते हुए तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...