बांदा, जुलाई 14 -- बांदा, संवाददाता। खेत में काम कर रही महिला को सर्प ने डस लिया। झाड़-फूंक के चक्कर में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लोधिनपुरवा निवासी 42 वर्षीय तेजिया पत्नी भाऊराम सोमवार सुबह अरहर बोने के लिए खेत की मेड़ की सफाई कर रही थी। झाड़ियों में बैठे सर्प ने अंगुली में डस लिया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पहले घरेलु उपचार किया। इसके बाद ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक कराई। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे लेकर नरैनी सीएचसी जा रहे रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के देवर रामकरन ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है। बताया ...