कन्नौज, जून 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला दीक्षितान निवासी किसान अपने खेत में साझेदार के साथ मूंग की फसल की कटाई करा रहे थे। दोपहर बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां उनकी मौत हो गई। युवा किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राजीव दीक्षित मंझे एडवोकेट के छोटे भाई व पूर्व सभासद राकेश दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित उर्फ शिल्पी (45) अपने खेत में खड़ी मूंग की फसल की साझेदार के साथ कटाई करा रहे थे। तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवा किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही भाजपा...