हरिद्वार, मई 18 -- नूरपुर पंजनहेड़ी गांव में खेत में काम रहे दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि मारपीट में एक ग्रामीण के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कनखल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सतीश चौहान ने कनखल पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह, उनकी पत्नी मिथलेश, बेटा रोहित चौहान, भाई मुकेश चौहान और भाई की पत्नी शशि खेत में काम करने थे। वहां पहले से मौजूद पड़ोसी खेत मालिक दिनेश चौहान, उनकी त्नी रंजनी और सागर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान दिनेश चौहान और उनकी पत्नी ने लोहे की रॉड और हथौड़े से हमला कर दिया। जिससे रोहित चौहान को गंभीर चोटें आई। इसके बाद तीनों आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कनखल थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ल...