जहानाबाद, जुलाई 14 -- अरवल, निज प्रतिनिधि स्थानीय शहर के सैलून संचालक 45 वर्षीय सुबल ठाकुर की मौत इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। बताया जाता है कि मृतक भूसड़ा निवासी सबल ठाकुर सुबह अपने खेत में मेंड़ बनाने का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक खेत में बेहोश हो गया। अगल-बगल के लोग बेहोशी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाए, जहां से रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए जाने के क्रम में पटना एम्स पहुंचने के पहले रास्ते में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की दो बेटी है, जिसमें एक की शादी हो गई है तथा एक वृद्ध पिता बेड पर हैं। मृतक अपने परिवार का पालन पोषण सैलून चलाकर कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...