समस्तीपुर, जून 28 -- रोसड़ा। शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ढ़ट्ठा गांव में खेत में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना तब घटी जब युवक खेत में कमौनी का काम कर रहा था। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ढ़ट्ठा वार्ड नं 04 निवासी लड्डू लाल साह के पुत्र ललित कुमार (28) के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ललित अपने खेत में कमौनी का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह खेत से होकर गुजर रहे नंगे बिजली तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे रेस्क्यू कर ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण अस्पताल परिसर पहुंच गए। दे...