फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में दबंगों ने खेत पर खेतीबाड़ी का काम करते समय युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी। जब बीच बचाव में आई युवक की पत्नी को दबंगों ने पीट दिया। मामले में पीड़ित ने 3 आरोपियों के खिलाफ मुकरमा दर्ज कराया है। रामनरेश पुत्र डिप्टी सिंह निवासी जलालपुर 2 नवंबर की सुबह अपने खेत पर खेतीबाड़ी काम कर रहा था। गांव के ही श्री दयाल पुत्र सलेटी, रूपेन्द्र, धर्मवीर पुत्रगण श्री दयाल आए और आते ही गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक पर दरांती से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जब बीच बचाव में आई युवक की पत्नी को आरोपियों ने जमकर पीट दिया। युवक का शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की ध...