इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम सिसहाट में खेत पर काम कर रहे किसान रामसनेही उस समय घायल हो गए जब ट्यूबवेल के पाइप में हाथ डालते ही जहरीले बिसखापर ने उन्हें काट लिया। बिसखापर के काटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें सीएचसी जसवंतनगर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से मरीज की हालत अब पूरी तरह सामान्य है और वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों खेतों में बिसखापर जैसे जहरीले कीड़ों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे किसानों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...