बागेश्वर, जुलाई 9 -- दुग-नाकुरी तहसील के रीमा गांव में मंगलवार की शाम खेत में काम करते वक्त एक महिला को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रीमा गांव में 35 साल की बसंती देवी पत्नी होशियार सिंह खेत में काम कर रही थी। इसी बीच सांप ने उसे डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। महिला का इलाज कर रहे डॉ. भूपेंद्र घटियाल ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है। उसे चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...