लातेहार, नवम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला समेत आसपास के गांव के किसान इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से काफी चिंतित-परेशान हैं। पार्क से सटे ग्राम डोरामी के तुरी टोला में बीती रात जंगली हाथियों ने उस गांव के ग्राम प्रधान चरकु सिंह,चंदेश्वर तुरी और यमुना भूईंया के खेत में काटकर रखी गई 50 बोझा धान की फसलों को खाकर और रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया।इस संबंध में पीड़ित किसानों ने बताया कि धान की तैयार फसलों को वे काटकर खलिहान ले जाने वाले थे। पर पड़ रही कड़ाके की ठंड और अधिक शाम होने की वजह से वे खलिहान नहीं ले जा सके।इसी बीच देर रात जंगली हाथियों की झुंड ने उन फसलों को खाकर और रौंदकर नष्ट कर दिया। वहीं पीड़ित किसानों से वन-विभाग से मुआवजे की मांग की है। इधर मामले में वनरक्षी धीरज कुमार ने पीड़ित किसानों को विभागीय प्रावधान के तहत मुआवजा ...