जहानाबाद, जुलाई 19 -- काको प्रखंड के धरहरा गांव में खेत में काम करने के दौरान आया करंट की चपेट में खेत के पास पहले से टूटा पड़ा था बिजली का तार, अधेड़ आया चपेत में काको, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी 55 वर्षीय सकलदेव यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों के अनुसार, सकलदेव यादव सुबह खेत में रोजमर्रा की तरह कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान खेत के पास बिजली का टूटा हुआ तार पहले से गिरा पड़ा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। अनजाने में वह तार की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस...