चित्रकूट, जनवरी 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। पहाड़ी थाना क्षेत्र के ओरा गांव में गुरुवार की देर शाम खेत पर कचरे के ढ़ेर के साथ फेंकी गई नवजात बच्ची को पुलिस ने बरामद किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरवी की टीम ने नवजात को सीएचसी पहाड़ी में दाखिल कराया। यहां से पुलिस ने देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया। सीओ राजापुर राजकमल ने बताया कि गुरुवार की देर शाम करीब नौ बजे पीआरवी को इसकी सूचना मिली थी। बताया गया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के ओरा गांव में खेत पर एक नवजात बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति कचरे के ढेर के साथ फेंक गया है। जानकारी मिलने पर पीआरवी की टीम मौके में पहुंची और पहाड़ी थाने को भी अवगत कराया। कुछ ही देर में थाना पुलिस भी पहंुच गई। मौके पर सीओ राजापुर ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। नवजात को पुलिस टीम ने सीएचसी पहाड़ी ले गई। जहां प...