बलिया, दिसम्बर 8 -- रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के बरहिमा (अठिलापुरा) गांव में रविवार की देर शाम को घर के बाहर सहन में झाड़ू लगाने के बाद कचरा दूसरे पक्ष के खेत में चले जाने के विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों से चार महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया। इसमें चार महिलाओं को गंभीर हालत में यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।बताया जाता है कि गांव में एक पक्ष के परिवार की लड़की अपने घर के बाहर सहन में झाड़ू लगा रही थी।इस दौरान सफाई का कचरा उसके पट्टीदार के खेत में चला गया।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज के दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगी। मारपीट में एक पक्ष से 50 वर्षीय रा...