मेरठ, जून 1 -- मेरठ। परतापुर क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास स्थित मेजर ध्यानचंद नगर आवासीय योजना में बिल्डरों ने अपनी जमीन के बराबर में खाली पड़ी किसानों की जमीन पर कब्जा कर खेत की जमीन की चौबंदी करने के लिए रातोंरात दीवार कराकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। शनिवार को खेतों पर पहुंचे किसानों ने ऑरीवाल देखकर हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाबुझाकर शांत कराया। एमडीए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो बिल्डर ने किसानों से मांफी मांगी। इस पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। मेजर ध्यानचंद नगर आवासीय योजना के किसान काफी समय से एमडीए से शताब्दीनगर योजना की तर्ज पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मुआवजा नहीं मिलने से जमीन पर अभी किसानों का पूर्ण रूप से कब्जा है। शुक्रवार शाम बिल्डर ने निर्माण शुरू कराने से पूर...