हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी। ऊर्जा निगम की लापरवाही के कारण बुधवार को गौलापार सीतापुर के खेत में जमा पानी में एक घंटे तक करंट दौड़ता रहा। इससे एक किसान की मौत होने के साथ ही मौजूद ग्रामीणों के लिए खतरा बना रहा। क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद होने के बाद खतरा टला। विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों की जान पर बन आई। गौलापार में खेत में काम करने के दौरान सीतापुर निवासी किसान दयाकिशन पांडे करंट की चपेट में आ गए। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। किसान को किसी तरह पानी से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। इसके साथ ही इसकी सूचना ऊर्जा निगम को दी गई। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची टीम को जांच के दौरान करंट दौड़ता हुआ मिला। इसके बाद बिजलीघर से क्षेत्र की सप्लाई बंद कराई गई। ऐसे में यहां मौजूद ग्रामीण एक घंटे तक करंट से प्रभावित खेत क...