सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के किसानो को मोटे अनाज की खेती करने के लिए कृषि विभाग प्रेरित कर रहा है। मंगलवार को डीएओ माधुरी टोप्पो कोलेबिरा प्रखंड के कमलापानी गांव पहुंची। यहां डीएओ ने महिलाओं के साथ मिलकर खेत में मडुवा की रोपनी की और महिला किसानो का हौसला अफजाई किया। डीएओ ने बताया कि सरकार द्वारा मोटे अनाज के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ावा देने हेतु झारखंड राज्य मिलेट मिशन योजना लागू की गई है। योजना के तहत मडुवा, ज्वार, बाजरा, कंगनी, सांवला, कोदो, चेना, कुटकी, कुट्टू एवं चोलाई जैसी फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 3000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है। यह लाभ न्यूनतम 10 डीसमिल से लेकर अधिकतम 5 एकड़ तक की खेती पर मिलेगा। उन्होंने योजना का लाभ उठाने के लिए सभी किसानों से 30 अगस्त से पूर्व प्रज्ञा के...