लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- खेत में खाद डालने गये किसान के पैरों के नीचे अजगर आ जाने से किसान भयभीत हो गया। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ कर पेड़ में बांध दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। ओदरहना गांव निवासी अजय वर्मा उर्फ भानु प्रताप बुधवार की सुबह धान के खेत में खाद डाल रहे थे। खेत में जंगल होने के चलते उनका पैर खेत में बैठे अजगर पर पड़ गया। यह देख अजय भयभीत होकर शोर मचाया और खेत से भागकर बाहर निकल आये। तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। अजगर को बांध कर खेत से बाहर ले आये। अजगर पकड़े जाने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लेकर इंदिरा मनोरंजन पार्क में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...