भदोही, सितम्बर 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सोनखरी-कठौता मार्ग स्थित एक गांव के खेत के पास एक किशोरी बेहोशी की हालत में मिली। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने इलाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीगंज में भर्ती कराया। अचेत छात्रा की पहचान भगवतपुर गांव निवासी कोमल मौर्या के रुप में हुई। जानकारी पर स्वजन भी अस्पताल पहुंचे। भगवतपुर निवासी करमचंद मौर्य की पुत्री कोमल जो कक्षा 10 की छात्रा हैं। वह सोनखरी से कठौता की ओर जाने वाले सड़क के किनारे एक खेत के पास बेहोशी की हालत में दिखाई दीं। इसकी सूचना रोशन अली ने पीआरबी पुलिस को दिया। सूचना पर हेड कांस्टेबल एजाज खान, महिला कांस्टेबल नीलम एवं चालक चंचल सिंह मौके पर पहुंचे और किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिक...