महाराजगंज, सितम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के राज्यव्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील धरना प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रदेश सरकार की सिलिंग, बंजर, परती, आबादी की जमीन नामी गिरामी कंपनियों को देने की नीति पर रोक लगाई जाय। ऐसी जमीन पर पीढ़ियों से बसे गरीबों को उजाड़ फेंकने के बजाय पट्टा आदि देकर बसाया जाय। माइक्रोफाइनेंस कंपनियों सहित दो लाख रुपए तक के कर्जे माफ किया जाय। बिजली का निजीकरण बंद किया जाय एवं 200 यूनिट बिजली फ्री किया जायl प्राइमरी स्कूलों का मर्जर एवं मदरसों का ध्वस्तीकरण पर रोक लगाया जाय l मनरेगा सहित सभी काम के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 783 रुपये दैनिक ला...