पटना, जून 3 -- बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का दो दिवसीय कन्वेंशन 21-22 जून को मधुबनी के झंझारपुर में होगा। मंगलवार को केदार भवन में बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन की राज्य परिषद की बैठक हुई। बैठक में सभी भूमिहीनों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय भूमि उपलब्ध कराने, ई केवाईसी के नाम पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को परेशान करने पर रोक लगाने, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ाने, मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने आदि सवालों को लेकर संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यूनियन के महासचिव जानकी पासवान ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार लगातार खेत मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर रही है। मनरेगा के बजट में वृद्धि नहीं की गई है। मजदूरों को साल में एक सौ दिन कार्य नहीं मिलता है। उन्होंने मांग की कि मनरेगा के तहत साल...