जमुई, नवम्बर 21 -- खैरा । निज संवाददाता खैरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के गांव से खेत मजदूर विगत तीन माह पूर्व से ही विभिन्न राज्यों में ईट भट्ठा पर काम करने के लिए चले गए हैं । इससे किसानों के समक्ष धान कटनी की समस्या उत्पन्न हो गई है। खेतों में धान का फसल पक कर तैयार हो गया है लेकिन कटनी नहीं हो रही है । खेती का पूरा भार खेत मजदूर पर ही रहता है। आज उनका मोहल्ला बीरान सा लगता है और धान कटनी का काम धीमी गति में चल रही है । खेत मजदूर लखनऊ कानपुर बनारस सहित हरियाणा पंजाब के ईट भट्टों पर काम कर रहे हैं मजदूर दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक सभी अपने-अपने परिवार एवं बच्चों के साथ चिमनी भट्ठा पर चले जाते हैं । दुर्गा पूजा के पूर्व ही ठेकेदार के मुंशी मजदूरों के घर-घर जाकर प्रति जोड़ी 25 से Rs.30000 पहले ही अग्रिम भुगतान कर देते हैं । धान का पौधा ...