जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक गांव-गांव में दलित गरीब मजदूर महिला अधिकार मार्च के तहत तीसरे दिन रविवार को जिले के मोदनगंज में नइमा गंधार, काको में कोसियावा सिकरिया, रतनीफरीदपुर मे हृदय चक, नोआवां, जहानावाद प्रखंड के लरसा, घोसी में साहो बीघा गांव में मोदी-नीतीश का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर नेताओं ने सभी गरीबों को रोजगार के लिए 200000 देने, आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने और मकान निर्माण के लिए पैसा देने, रोजगार की गारंटी करने आदि मांग कर रहे थे। मौके पर प्रदीप कुमार, जोगिंदर यादव, जितेंद्र प्रसाद, बुद्धदेव यादव, राकेश कुमार, कामेश्वर बिंद सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिला शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...