वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 13 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग में रेलवे की वीजी कॉलोनी ग्राउंड में साइकिल चला रहे अर्जुन (12) सिंह और प्रद्युमन यादव (10) का गुरुवार दोपहर अपहरण हो गया। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने करीब 16 घंटों में उन्हें खीरी में गोला गोकर्णनाथ स्टेशन पर बरामद कर अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। बच्चों के अपहरण के बाद अपहरणकर्ता ने अर्जुन के पिता को फोन कर फिरौती मांगी थी। उसने कहा था कि खेत बेचो या कार, बच्च्चों की सलामती चाहते हो तो रुपयों का इंतजाम करो। 16 घंटे तक अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहे बच्चों और इस दौरान उनके परिवार के लोगों को बड़ी दहशत से गुजरना पड़ा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपहर्ताओं ने शुक्रवार सुबह दोनों के पिता को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर कहा कि बच्चों की सलामती चाहते हो तो 10-10 लाख रुपये तैयार कर लो। समय...