पीलीभीत, मार्च 8 -- फर्जी दस्तावेज से लाखों की ठगी कर युवक को इंग्लैंड भेज दिया। जमीन बिक्री कर आइलेट्स संचालकों को लाखों रुपए दिए। ढाई साल भटकने के बाद उसे पकड़कर भारत भेज दिया। एयरपोर्ट पर फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। वापस आने पर रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी। मामले की तहरीर एसपी को दी गई है। लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के गांव राशन निवासी हरविंदर सिंह ने बताया मझोला क्षेत्र के गांव टोडरपुर निवासी एसीई काउंसलिंग के प्रोपराइटरों ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया था। बहकावे में आकर युवक ने 18 लाख रुपए नगद व एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया था। इसके बाद आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे इंग्लैंड भेज दिया। लगभग ढाई साल तक वह इंग्लैंड में भटकता रहा। कॉलेज पहुंचा तो फीस जमा न होने की बात पता चली। इसके बाद उसे इंग्...