बदायूं, मई 8 -- क्षेत्र के जिजाहट गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक किसान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल किसान को परिवार के लोग पहले सीएचसी बिल्सी लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव जिजाहट गांव के रहने वाले वाले किसान जबर सिंह 60 वर्ष पुत्र मिश्री सिंह अपने खेत पर मटर की फसल की रखवाली के लिए सो रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो जबर सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...