कन्नौज, अगस्त 30 -- गुरसहायगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनापुर में खेत पर सो रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम नैनापुर निवासी अंजना पुत्री राकेश चन्द्र ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 23 अगस्त की रात आठ बजे उसके पिता राकेश चन्द्र खेत पर सो रहे थे। उसी समय परिवार के नेकराम पुत्र गुरुदयाल सिंह, पुष्पादेवी पत्नी शिवम ने रंजिश में उसके पिता को गाली गलौज किया। और मारा पीटा तथा जान से मार डालने की धमकी दी। घायल पिता का मेडिकल परीक्षण हो चुका है। उनका इलाज हो रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...