हरदोई, दिसम्बर 19 -- सुरसा। थाना क्षेत्र के इटैला अंटवा मजरा तुन्दवल गांव में खेत पर शौच करने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने आए उसके बेटे को भी पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता लज्जावती की तहरीर पर पुलिस ने धर्मराज, उसकी पत्नी धर्मवती, शिवप्रसाद और शिशुपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...