बदायूं, फरवरी 25 -- खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट व धक्का-मुक्की में घायल अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद सीओ बिल्सी मौके का मुआयना कर निर्देश दिए। परिवार के लोगों ने बताया कि खेत की तारबंदी को लेकर हुए विवाद हुआ था। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मुसिया नगला गांव का है। यहां के रहने वाले नेत्रपाल सिंह 50 वर्ष पुत्र अमर सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही ओमवीर पुत्र वीरपाल से उनका विवाद हो गया। नेत्रपाल का बेटा अवधेश आलू कोल्ड स्टोर से लौटते समय ट्रॉली लेकर अपने खेत पर जा रहा था। तभी गांव के ही ओमवीर के खेत की तारबंदी को नुकसान हो गया, जिससे वह नाराज था। आरोप है कि इसी बात को लेकर ओमवीर नेत्रपाल के खेत पहुंचा और बदले की भावना से वहां लगी तारबंदी को उखाड़ने लगा। जिस पर नेत्रपाल सिंह ने इसका विरोध क...