संवाददाता, नवम्बर 8 -- यूपी में बदायूं के उसहैत क्षेत्र के चेतराम नगला गांव में इंटर के छात्र की खेत में रोटावेटर से काटकर हत्या कर दी। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसहैत पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के चेतराम नगला गांव का है। गांव के राजवीर सिंह का 18 वर्षीय बेटा ज्ञान सिंह उर्फ अतुल इंटर का छात्र था। शुक्रवार सुबह गांव के ही भगवान सिंह और पड़ोसी गांव दोकली पुख्ता निवासी शिवम ज्ञान सिंह को खेत जोतने के बहाने घर से बुलाकर ले गए। परिजनों के मुताबिक ज्ञान सिंह अपना ट्रैक्टर और रोटावेटर लेकर भगवान सिंह के खेत पर पहुंचा था। कुछ देर बाद गांव में सूचना मिली कि...