आगरा, सितम्बर 28 -- तहसील क्षेत्र के गांव देवरैया में खेत पर काम कर रहे युवक को सांप ने डस लिया। उसे पटियाली सीएचसी से रेफर किए जाने के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक पटियाली थाना क्षेत्र के गांव देवरैया निवासी अभय पुत्र विनोद कुमार रविवार की दोपहर अपने खेत पर धान की फसल में काम कर रहा था, तभी काम करते समय युवक के बाएं हाथ में सांप ने काट लिया। युवक चीख पुकार पर पड़ोस खेत के किसान और परिजन मौके पर पहुंच गए। युवक को पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...