औरैया, नवम्बर 23 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतापुर में खेतों पर गए 70 वर्षीय चाचा को उनके भतीजे ने मेड़बंदी को लेकर डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना के बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को प्रार्थनापत्र सौंपा है। दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वह अपने खेतों पर गए थे। जहां पर उनके भाई का लड़का मेड़बंदी कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो भतीजे ने गालियां देते हुए डंडे से हमला कर दिया। मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद, पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर उसे इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। वहीं, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला परिवारिक विवाद के कारण घटित हुआ है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेकर आरोपित के खिलाफ...