बदायूं, जुलाई 3 -- पुताई के लिए ताई और भाई के साथ नहर किनारे मिट्टी लेने गई एक किशोरी सिर पर मिट्टी की तशला रखते हुए बेहोश हो गई। जब तक किशोरी की ताई और भाई कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया है। मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के जालिम नगला गांव का है। यहां के रहने वाले धर्मवीर की 15 साल की बेटी प्रिया अपनी ताई और छोटे भाई के साथ नहर किनारे पुताई के लिए मिट्टी लेने गई थी। जैसे ही मिट्टी खुदाई के बाद उसने सिर पर मिट्टी से भरी तशला रखा तो वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद उसके भाई ने पिता को फोन किया, जो उस समय म्याऊं कस्बे में थे। जब तक धर्मवीर और उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक प्रिया की मौत ...