हापुड़, फरवरी 15 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर मां के साथ काम करने गई एक युवती का गांव के युवक ने अपहरण कर लिया और फरार हो गया। परिजन ने किशोरी की संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन , उसका कोई सुराग नहीं लगा। अनहोनी की आशंका जता परिजन ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी निवासी अफजाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 12 फरवरी को उसकी 16 वर्षीय पुत्री अपनी मां के साथ खेत पर काम करने गई थी। जहां से गांव का ही शहजान उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया। पत्नी ने वारदात के बारे में पीड़ित को सूचना दी। सूचना मिलने पर पीड़ित ने पुत्री के मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पी...