पीलीभीत, जुलाई 12 -- गांव के पास खेत में पालेज देखने गए एक ग्रामीण ने दूसरे खेत में बाघ को देखा। बाघ को देखकर उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। खेत से दबे पांव वह भागकर गांव आया। ग्रामीण ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी तो खेत पर तमाम लोग पहुंच गए। जानकारी होने पर वन विभाग की टीम ने निगरानी को शुरु करते हुए पदचिंह ट्रेस किए हैं। शेरपुर कलां के रहने वाले अब्दुल्ला अपने खेत में पालेज को देखने गए थे। तभी उनकी नजर बाघ पर पड़ी। इस पर वह घबरा गए और दबे पांव वहां से निकल लिए। मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी। टीम ने भी पड़ताल की। कुछ देर बाद शेरपुर के निकट पेट्रोल पंप के पीछे बाघिन और शावक घूमने का शोर मच गया। बताया जा रहा है सलीम वेग के खेत में पग चिह्न भी मिले हैं। गांव के नजदीक वन्यजीवों की चहलकदमी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। सामाजिक ...