रामपुर, सितम्बर 23 -- मसवासी। पुलिस से शराब संग पकड़वाने के शक में बंदूक लेकर ग्रामीण को खेत पर घेर लिया गया। बंदूक से गोली चलाकर जान से मारने की धमकी दी गई। ग्रामीण ने किसी तरह खेत से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामला चौकी क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा किशनपुर आरपी का है। इस गांव के निवासी राकेश सैनी पुत्र जयसिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि बीते दो दिन पहले पुलिस ने गांव के ही निवासी पड़ोसी युवक को घर से शराब के साथ पकड़ा था। जिसका शक राकेश सैनी पर किया जा रहा है। आरोप है कि शक के मद्देनजर शराब संग पकड़े गए आरोपी ने राकेश को खेत पर रोक लिया। गोली मारने के लिए बंदूक लेकर आरोपी राकेश की ओर दौड़ा लेकिन उसने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। तहरीर में लिखा...