बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में खेत पर पानी लगा रहे वृद्ध पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल को आनन-फानन में नगर के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। क्षेत्र के ढांकर गांव निवासी तौसीम ने बताया कि उनके 68 वर्षीय पिता बुनियाद अली बुधवार को गांव मुबारिकपुर स्थित खेत में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान वहां एक युवक आ गया। जिससे उनकी पहले पानी लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपी ने धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गए। झगड़े के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल वृद्ध को नगर के जटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कोट- मामले में ...