पीलीभीत, अप्रैल 27 -- खेत पर पानी लगा रहे एक ग्रामीण की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। चीख पुकार पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। घटना की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरनपुर देहात के मोहल्ला हबीबगंज गौटिया के रहने वाले ओमप्रकाश गांव औरंगाबाद में एक ग्रामीण के घर मजदूरी पर गए थे। वहां खेत पर पानी लगा रहे थे। आरोप कि खेत पर कुछ लोग आए और लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस ने इसमें हमलावर ओमकार सिंह, महेश सिंह, सुरेश सिंह और रितेश निवासी गांव कंजाखेड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...