बिजनौर, मई 24 -- गन्ने के खेत में पानी दे रहे किसान पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। पास में कम कर रहे अन्य किसानों के शोर मचाने पर गुलदार भाग निकला। सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। गांव कोपा निवासी सतीश पाल पुत्र बलवीर सिंह (35 वर्ष) शुक्रवार को मौजा रघुदासपुर में अपने गन्ने के खेत में परिजनों के साथ पानी दे रहा था। अचानक से खेत के पास झाड़ियों में बैठे गुलदार ने सतीश पाल पर हमला कर घायल कर दिया। परिजनों द्वारा शोर करने पर पास के खेतों में काम कर रहे हैं किसानों ने दौड़कर गुलदार को भगाया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे साहूवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार ने तुरंत घायल सतीश पाल को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना ले जाकर उपचार दिलाया। किसानों में दहशत, पिं...