बदायूं, अगस्त 2 -- बदायूं में करंट से अलग-अलग घटनाओं में कक्षा आठ के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। बिसौली के पृथ्वीपुर गांव में 13 वर्षीय कक्षा आठ के छात्र की इलेक्ट्रिक बाड़ के करंट से मौत हो गई। कादरचौक के ललसी नगला गांव में धान की फसल की सिंचाई कर रहे 55 वर्षीय किसान कृष्णपाल की करंट लगने से जान चली गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया। बिसौली के गांव पृथ्वीपुर में शुक्रवार सुबह कुंवरपाल यादव का 13 वर्षीय बेटा दुर्वेश कुमार सुबह अपने खेत की ओर जा रहा था। खेत से सटे दूसरे किसान के खेत में अवैध रूप से इलेक्ट्रिक बाड़ लगी हुई थी। रास्ते में चलते समय दुर्वेश का पैर फिसल गया और वह इलेक्ट्रिक बाड़ की चपेट में आ गया। करंट लगते ही दुर्गेश बेहोश हो गया। आसपास खेतों म...