अमरोहा, जनवरी 3 -- खेत पर जा रहे युवक से गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के वारसाबाद गांव निवासी नरेंद्र एक जनवरी को खेत पर जा रहा था। उसका गांव के ही अनुज से रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि अनुज ने अपने साथी के साथ मिलकर नरेंद्र को पीटकर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में अनुज व प्रशांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...