काशीपुर, जुलाई 18 -- जसपुर, संवाददाता। खेत पर जा रहे बाइक सवार ग्रामीणों पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में दोनों ग्रामीण घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे ग्राम भगवन्तपुर निवासी अहमद अली, सईद अहमद बाइक से भोगपुर डाम स्थित अपने खेत पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गन्ने के खेत में बैठे गुलदार ने दोनों पर हमला बोल दिया। जिसके चलते दोनों सड़क किनारे गिर गए। इससे पहले गुलदार उन्हे खींचकर गन्ने के खेत में ले जाता दोनों ने हिम्मत जुटाकर शोर मचा दिया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर दोनों की जान बचाई तथा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हमले में अहमद अली की गर्दन पर छह टांके आए हैं। जबकि सईद अहमद के कंधे पर पंजे के निशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग ...