फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- शराब के नशे में पिकअप सवारों ने खेत पर साइकिल खड़ी कर रहे ग्रामीण के साथ मारपीट कर दी। थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह से पीड़ित के बेटे ने उसे बचाया। थाना अरांव क्षेत्र के गांव नगला चैन निवासी बर्फीलाल पुत्र स्व. मंगल सिंह रविवार को अपने घर से खेत पर जा रहा था। खेत पर लगे नलकूप के पास पहुंच कर साइकिल खड़ी कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान अवनीश उर्फ भूरे पुत्र अजयपाल एवं विदेश पुत्र रूपलाल अपनी महिंद्रा पिकअप से आए तथा लगातार हॉर्न बजाने लगे। जब बर्फीलाल ने लगातार हॉर्न बजाने से मना किया तो गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। दोनों ने शराब पी रखी थी तथा धमकी देते हुए कहा कि अगर थाने गया तो जान से मार देंगे। खेत के बाहर शोरगुल सुनकर खेत में पानी लगा रहा बर्फीलाल का बेटा प्रदीप कुमार यहां पहुंचा तथा उसने दोनों ...