आगरा, अप्रैल 24 -- कोतवाली क्षेत्र में गेंहू की थ्रेसिंग के लिए खेत पर जा रही एक महिला को दो नामजद आरोपियों ने बदनियती से पकड़ लिया और उसे सबमर्सिबल की कोठरी की ओर खींचते हुए छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि घटना 19 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे की है। वह गेहूं की थ्रेसिंग के लिए खेत पर जा रही थी, तभी ढकरई निवासी सचिन पुत्र नरेश और कृष्ण पाल ने गांव के समीप लगे सबमर्सिबल के पास उसे बदनियती से पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए कोठरी की ओर खींचकर ले जाने लगे। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...