रामपुर, जून 16 -- शनिवार देर शाम ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव यूसुफनगर निवासी किसान राजेश पुत्र रघुनाथ सिंह खेत पर जा रहे थे। खेत पर पहुंचने से पहले ही उन पर रास्ते में सांड ने हमला कर दिया। आसपास खेतों पर मौजूद लोगों ने घटना देखी तो मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने किसी तरह से राजेश को सांड से बचाया। इसके बाद इन्हें जख्मी हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...