बदायूं, नवम्बर 19 -- बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर में 61 वर्षीय बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने काफी तलाश किया। मंगलवार को परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। लापता व्यक्ति की पहचान रामकिशन के रूप में हुई है। उनके भतीजे राकेश पुत्र रामभजन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रामकिशन 16 नवंबर की सुबह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...