एटा, नवम्बर 8 -- शुक्रवार रात को खेत पर जा रहे किसान को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से किसान की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात के गांव वाहनपुर निवासी अजय कुमार (39) पुत्र मलिखान सिंह शुक्रवार रात को खेत पर फसल देखने जा रहे थे। गांव के पास ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीण घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ थाना जैथरा के गांव परौली निवासी फैसल चचेरे भाई राशिद के साथ कंपिल में शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से शुक्रवार रात को वापस लौट रहे थे। कंपिल-अलीगंज मार्ग पहुंचे। वही पर अ...