बदायूं, अक्टूबर 16 -- बदायूं। बिसौली क्षेत्र के दबतोरी रोड पर खेत पर जा रहे किसान की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा बिसौली कोतवाली के दबतोरी रोड स्थित कोल्ड स्टोर के पास सुबह हुआ। नगर के मोहल्ला बद्री प्रसाद कॉलोनी के रहने वाले 31 वर्षीय जितेंद्र मौर्य पुत्र गंगाराम मौर्य सुबह बाइक से अपने खेत पर काम करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक दबतोरी रोड स्थित कोल्ड स्टोर के पास पेड़ से टकरा गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बिसौली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सड़क हादसे में जितेंद्र की मौत की जानकारी मिलने के बाद...